बढ़ रहे डेंगू के मामले।
“हॉस्पिटल में बढ़ रहे डेंगू के मामले“
रिपोर्टर – गिरीश तिवारी / 9837205855
कोटद्वार में डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं..बेस अस्पताल की टेस्टिंग लैब में आज पांच और मरीजों पर डेंगू पर पुष्टि हुई है..राजकीय बेस अस्पताल में अब तक पॉजिटिव डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 70 के करीब पंहुच चुकी है..सभी मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है l
बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेसी ध्यानी ने बताया कि बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लागतार बढ़ती जा रही है प्रतिदिन सौ से जायदा मरीज बुखार के आ रहे है जिनमे डेंगू के संदिग्ध लक्षण पाए जाने वाले लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है..ओर डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है.