टूटते पहाड़ का खतरनाक वीडियो।

0
IMG-20220820-WA0314
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
बागेश्वर 20 अगस्त 2022।
कुछ ही घंटों हो रही बरसात के बाद जगह – 2 देवभूमि के पहाड़ों का भरभरा कर गिर जानां कहीं बढ़े खतरे की ओर इशारा तो नहीं कर रहा है। भूस्खलन व पहाड़ों के दरक कर सड़कों पर आ रहे मलवे के गुब्बारा से लोग भयभीत हैं। ऐसा ही घटना बागेश्वर – पिण्डारी ग्लेशियर मोटर मार्ग पर आरे गाँव के समीप हुई। जहाँ पर पहाड़ी का एक बहुत बढ़ा हिस्सा सड़क व उसके नीचे बह रही सरयू नदी में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  महाराणा प्रताप स्टेडियम ,रायपुर में प्रेस क्लब देहरादून द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव महर्षि,मीडिया प्रभारी एवं मुख्य मीडिया समन्वयक उत्तराखंड कांग्रेस,मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित ।

ऊपर वाले की मेहरबानी रही कि हर समय व्यस्त रहने वाली सड़क पर वाहन व लोग नहीं जा रहे थे। जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी! पहाड़ी के सामने गाँव में रहने वाली किसी लड़की ने यह वीडियो काफी दूर से बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page