धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा में बादल फटा भारी जानमाल का हुआ नुकसान..

0
IMG_20210830_112708
Spread the love

धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा में बादल फटा l

सात आवासीय भवन घर हुए क्षतिग्रस्त l

9 व्यक्ति लापता होने की सूचना जिसमें 3 महिला तीन पुरुष 3 बच्चे बताए जा रहे हैं l

3 बच्चे एक बुजुर्ग के शव हुए बरामद l

गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से प्रारंभिक सूचना अनुसार गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने तथा लगभग 7 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व,एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। तथा एनडीआरएफ क्षेत्र में जा रही है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में ऑल इंडिया शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग टूर्नामेंट का किया शुभारंभ।

शवों को निकाल ते परिजन


उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है

यह भी पढ़ें -  अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में "छात्र संसद 2025" का भव्य समापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page