कांग्रेस कल से शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 25 जनवरी 2023
AICC के पूर्व महामंत्री मोहन प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रेस वार्ता की ।
प्रेस वार्ता के दौरान मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला । मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का लक्ष्य है कि गरीबों को लूटो और अपने पूंजीपति मित्रों को छूट दो ।
मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश पर 155 लाख करोड़ का कर्ज डालने का काम किया है, केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मोहन प्रकाश ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार देश के सार्वजनिक उपक्रमों को भी अपने मित्र कारोबारियों को बेचने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मोहन प्रकाश ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश की अबतक सबसे बड़ी यात्रा सिद्ध हुई है जिससे देश का आम जनमानस संगठित हुआ है, वहीं उत्तराखंड में कल से शुरू होने वाली कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ यात्रा पर बोलते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस प्रदेश में जनता से जुड़ने का काम करेगी और इन यात्राओं के जरिए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का भी काम करेगी ।