देहरादून में संजीविनी द्वारा किया गया दिवाली फेस्ट का आयोजन।
22 अक्टूबर 2021 देहरादून।
राजधानी देहरादून में संजीविनी संस्था द्वारा ओल्ड मसूरी रोड स्थित सिविल सर्विस इंस्टीटूट में दीवाली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोकल उत्पादों का को बढ़ावा देने के लिए संजीवनी संस्था ने यह पहल की है ।
दो दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में उत्तराखंड के कई तरह के उत्पाद उत्पादों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। संजीविनी संस्था उत्तराखंड के सिविल सर्विसेज ऑफिसर वाइफ की एसोसिएशन (संस्था) है l जो राज्य में लगातार समाजिक कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
इस फेस्ट में कई तरह के उत्पादों का अलग अलग स्टाल लगाया गया जिन की सुंदरता देखने लायक है। साथ ही यहां जो उत्पाद बिक रहे है उनकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। इन लोकल उत्पादों का उत्पादन सरकार के ग्रामोद्योग के माध्यम से किया जा रहा है।
संजीवनी की अध्यक्ष हरलीन कौर संधू ने कहा कि उत्तराखंड में लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस फेस्ट का आयोजन किया गया है।
वही संस्था की सचिव रश्मि बर्धन ने कहा कि कोविड के कारण सभी लोंगो के रोजगार पर बुरा असर पड़ा है जिसे देखते हुए यह आयोजन किया है l ताकि लोकल उत्पादों को बढ़ावा मिल सके और साथ ही यहां के लोगों की आमदनी बढ़ सके। साथ ही साथ कि अध्यक्ष और सचिव ने लोगों से अपील की की वे इस फेस्ट में आकर लोकल उत्पादों को खरीदे और प्रधानमंत्री के लोकल फ़ॉर वोकल के आह्वान को सार्थक करें।