मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम डोल आश्रम पहुंचकर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

अल्मोड़ा/उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम डोल आश्रम पहुंचकर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। डोल आश्रम पहुँचने पर आश्रम के संस्थापक बाबा कल्याण दास महाराज ने सीएम धामी का स्वागत किया।
सीएम ने सबसे पहले देवी स्वरुपा कन्याओं का पूजन करने के साथ ही श्रीयंत्र की पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम ने कहा कि कल्याणदास महाराज द्वारा स्थापित डोल आश्रम धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और शिक्षा के केन्द्र बिंदु के साथ ही धार्मिक पर्यटन में उभर रहा है।
वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम धामी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए। नया भारत किसी भी हमले का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है।