मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र
देहरादून 6 जून 2023।
राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में आरक्षी जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी ,आईआरबी तथा फायरमैन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथों से 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया वही पूरे प्रदेश में 1425 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा किया की
उत्तराखंड पुलिस फोर्स में अरे पड़े कांस्टेबल के 1550 पदों पर भी जल्द ही भर्ती होगी । इस अवसर पर सीएम ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए अपने जिम्मेदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया।
साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ। इसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी नकल विरोधी कानून का ड्राफ्ट मांगा है। वह इस अवसर पर सूबे के डीजीपी ने खाली पड़े पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात की।