केंद्रीय संचार ब्यूरो ने जैनोली में संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने जैनोली में संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की
छात्रों को दिलाई गई संविधान की शपथ
अल्मोड़ा/उत्तराखंड
केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने पीएम श्री अटल राजकीय इंटर कॉलेज, जैनोली में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का केंद्र ‘संविधान दिवस (आई कॉप के तहत)’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ तथा ‘सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम’ पर आधारित एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रहा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत के संविधान के महत्व और केंद्र सरकार की प्रमुख पहलों से अवगत कराना था।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, संजय नेगी ने प्रथम स्थान, आंचल ने द्वितीय स्थान और मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय का सहयोग सराहनीयआ
इस सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश राम एवं सभी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई गई, जिसमें देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक दायित्वों के प्रति समर्पण व्यक्त किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो की यह पहल छात्रों के बीच संवैधानिक साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।