केंद्रीय संचार ब्यूरो ने “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को बताया..

काठगोदाम/ नेनीताल/उत्तराखंड
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 नैनीताल के बाबर क्षेत्र काठगोदाम के पॉलिसिट में inspiration senior secondary school में “राष्ट्रीय एकता दिवस” लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि द्वारा दीपक प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया l विषय प्रवेश करते हुए कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने अपने वक्तव्य में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का इतिहास सदेव से ही गौरवशाली रहा है, आदिकाल से ही हमारे देश में एकता को बड़े हथियार के रूप में प्रयोग किया गया है l एकता के बल पर ही हमने अंग्रेजों के शासन को खत्म कर विजय पाई l यह दिवस एक राष्ट्र के अवधारणा पर आधारित है देश की जनता के बीच भावनात्मक एकता को बनाना हैं l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक सुमित्र ह्रदेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर गीतिका बलुटिया chairperson inspiration senior secondary school अति विशिष्ट अतिथि भूपाल सिंह रौतेला रिटायर्ड मेजर, ममता तनेजा उपप्रधानाचार्य आदी उपस्थित रही ।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदेश ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया उन्होंने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल देस ही नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं उन्होंने सत्याग्रह अहिंसा और एकता का रास्ता को अपनाया उन्होंने देश की आजादी से पहले और देश की आजादी के बाद जब वह गृह मंत्री बने तो उन्होंने देश को एकजुट करने का अद्भुत प्रयास किए और उसकी आधारशिला सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा लिखी गई l
अति विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड मेजर ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए उदाहरण दिया कि डॉक्टर इंजीनियर, टीचर, विदेश से आ सकते हैं लेकिन मातृभूमि की रक्षा के लिए कोई बाहर से किराए का सैनिक हमारे देश के लिए नहीं लड़ सकता, अपने वक्तव्य में बोलते हुए रिटायर मेजर ने कहा मैं देश के युवा नौजवानों से कहना चाहता हूं की पैसा अनेको माध्यम से कमाया जा सकता है लेकिन यदि देश की अखंडता ही खतरे में रहेगी तो हम उस पैसे का क्या करेंगे l कार्यक्रम के दौरान रि. मेजर श्री भूपेंद्र रौतेला जी को उनके द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों के लिए उत्तर वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया l
विशिष्ट अतिथि गीतिका बलुतिया चेयरपर्सन इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वक्तव्य में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा एकता दिवस पर किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभाग का आभार व्यक्त किया l
एकता दिवस के अवसर पर पहुंचे विभाग के पंजीकृत दल द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी, पैंटीन, म्यूजिकल कुर्सी दौड़, दौड़ प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम भी किया गया जिसने विजय प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया । जबकि विभाग के कार्यक्रम सहयोगी अधिकारी आनंद सिंह बिष्ट, दीवान सिंह गंगोला, कुमाऊ संस्कृतिक कला उत्थान समिति पंजीकृत दल आदि उपस्थित रहे और मनमोहन जोशी द्वारा मंच सफल संचालन किया गया l