कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के सानिध्य में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों मैं कार्यरत कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री से

0
IMG-20210828-WA0215
Spread the love

उत्तराखंड माध्यमिक शैक्षणिक संध का एक शिष्ट मंण्डल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिला जिसमे शिक्षणेत्त कमॅचारियो के बेतन बिसगतियो को दूर करने तथा तथा राजकीय कमॅचारियो की भान्ति अवकाशो के बदले नगदीकरण जैसे 10 मांगे रखी गई जिसको मुख्यमंत्री द्वारा जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया l

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में किसानों से किया संवाद।

आपको बता दें की उत्तराखंड के जनपद पोडी के जिला अध्यक्ष दशॅनसिह रिगोडा के सानिध्य में उत्तराखंड माध्यमिक शैक्षणिक संघ का शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला और शिष्टमडल द्वारा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुयाई में मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया l मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा l मुख्यमंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बीएस पवार महामंत्री संजय गगॅ देहरादून मंण्डल के अध्यक्ष सहित जनपद पोडी गढवाल के जिलाध्यक्ष दशॅनसिह रिगोडा महामंत्री महेन्द्रसिह, बिजयनन्द डुगरियाल, राकेश नेगी हरेन्द्र खनतवाल भोलासिहं नेगी। जयदेव असवाल शामिल हुए l

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page