कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंतनगर विश्वविद्यालय में किया योगाभ्यास ।

0
IMG-20250621-WA0161
Spread the love

देहरादून/पंतनगर, 21 जून 2025। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की। कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय के अध्यापकों, कार्मिकों, विद्यार्थियों, एनसीसी के कैडेटों तथा उधमसिंह नगर जनपद से पधारे नागरिकों के साथ सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ने किया राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का औचक निरीक्षण।

योगाभ्यास के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग की जननी भारत ने इसे विश्व पटल पर लाया है। आज देश के 175 देश एक ही समय पर योग कर रहे थे। योग का अर्थ जोड़ना है और पीएम मोदी के नेतृत्व में आपसी सामांजस्य से जुड़ रहे हैं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में योग को जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में संतुलन आता है, जिससे व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि समाज और राष्ट्र को भी सशक्त बना सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत न केवल योगगुरु के रूप में, बल्कि वर्ष 2047 तक विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा। योग, युवाओं को स्वस्थ, सशक्त और सकारात्मक बनाते हुए विकसित भारत के निर्माण का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में योग दिवस के अवसर पर गैरसैंण में कई देशों के राजदूत योग करने के लिए पहुंचे है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार के 32 बॉक्सिंग चैंपियंस का विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया सम्मान।

इस अवसर पर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 मनमोहन सिंह चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने योग किया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज सड़क मार्ग से भराड़ीसैंण, गैरसैंण जाते हुए मार्ग में जीएमवीएन अतिथि गृह, श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से की भेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page