बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद खंडूड़ी ने पेड़ लगा कर मनाया हरेला पर्व
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 16 जुलाई 2022।
उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मानव और पर्यावरण के अंतरसंबंधों का एक बेहद ही अनूठा पर्व है. इस दौरान अलग—अलग तरीकों से प्रकृति का पूजन किया जाता है. देव भूमि कहा जाने वाला उत्तराखंड दुनियाभर में तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां ही संस्कृति में कई विविधताएं दिखाई देती हैं जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण लोक पर्व हैं और इनमें से एक है ‘हरेला’। उत्तराखंड में सावन की शुरुआत हरेला पर्व से मानी जाती है. इस पर्व का विशेष महत्व होता है।
हरेला के इस पावन पर्व पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद खंडूरी ने एक निजी स्कूल में पेड़ लगाकर हरेला पूर्व मनाया।इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि हरेला पूर्व का बहुत महत्व है आज जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है उसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ ,पौधा लगाया जाए।साथ ही उनकी देखभाल भी किया जाए।