“भाजपा विधायक का राकेश टिकैत पर बडा बयान” खालिस्तानीओं से फंडिंग हो रही है ISIS का ऐजेंट है राकेश टिकैत

राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों के सम्मान समारोह में पहुंचे लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला नंदकिशोर गुर्जर ने राकेश टिकैत को फर्जी किसान नेता बताते हुए कहा कि इनका संबंध खालिस्तानीयो से है और फंडिंग लेकर यह लोग आंदोलन कर रहे हैं l इनके पिताजी ने ही देव घोड़ा सरकार के समय इस तरह के तीन कानून बनाने की मांग की थी लेकिन कोई भी सरकार इसको पूरा नहीं कर सकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह काम करके दिखाया है l
भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा हिंदुस्तान की आजादी के बाद पहली बार किसान आजाद हुआ है किसानों के यह तीनों बिल 1993 में पूर्व प्रधानमंत्री देवगोड़ा से लागू करने की मांग की थीl लेकिन वह सरकार कर नहीं पाई l और जब उन बिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू कर दिया तो इसी टिकैट ने यह कहा था, उस समय कि मेरे पिता का सपना पूरा हो गया और अखबारों में छपा था लेकिन उसके बाद ऐसा क्या हुआ जो यह किसानों की शक्ल में बैठा भेड़िया आज इन बिलों को वापस लेने की बात कर रहा हैl कोई किसान नेता इस देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले व लाल किले पर तिरंगे का अपमान नहीं कर सकता है यह पूरे तरीके से राष्ट्र द्रोही है इसलिए इनके खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करें l
नंद किशोर गुज्जर ( भाजपा विधायक लोनी ) राकेश टिकैत