भारत तिब्बत सहयोग मंच ने हरेला पर्व पर लगाये पीपल व बरगद के वृक्ष।
कोटद्वार। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा आज राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके तहत पीपल और वटवृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे । इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा धरती माता को बचाने के लिए वृक्षों का रोपण और संरक्षण आवश्यक है और उसके साथ साथ गोवंश का संरक्षण भी आवश्यक है। गोवंश और वृक्ष अगर बचेंगे तो पृथ्वी पर शांति स्थापित होगी। अत्यधिक जल से होने वाली हानि को बचाने का काम वृक्ष करते हैं इसलिए हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हमें वृक्षों का रोपण के साथ-साथ संरक्षण भी करना चाहिए। कार्यक्रम के बाद भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल से गिरकर मृतक हुवे युवक प्रसन डबराल के घर गए और उन्होंने मृतक युवक के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है और यथासंभव सहयोग किया जाएगा उसके उपरांत दोनों घायल युवकों से भी मिले।इस दौरान भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुंडलियां, प्रकृति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कोटनाला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुन्नालाल मिश्रा ,अर्चना शर्मा ,लक्ष्मी नेगी ,गंगा सिंह ,हार्दिक सिंह ,सौरभ रावत, मनीष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।