किरतपुर ब्लॉक के सिसौना जट्ट विद्यालय के आयुष कुमार ने जिला स्तरीय प्रयोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त।
बिजनोर। आज बिजनोर इंटर कॉलेज में राष्टीय अविष्कार अभियान जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ.प्रदर्शनी के दौरान मुख्य अतिथि बीएसए व एसडीएम ने स्टालों का भ्रमण किया.प्रदर्शनी में सभी ब्लाकों से लगभग 200 छात्रों ने अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया.इस प्रदर्शनी में 10 बच्चो को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर पुरस्कार दिया गया.जिसमे से तीन बच्चो को राज्यस्तर पर भेजा जाएगा.इस प्रदर्शनी में किरतपुर ब्लॉक के कम अपोजिट विद्यालय सिसौना जट्ट के छात्र आयुष कुमार का मॉडल जो के वाईफाई से लाईफाई की ओर उन्नत टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया.जिसको देखते हुए आयुष कुमार को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.आयुष को गोल्ड मेडल व 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया.जिसके लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस दौरान सिसौना जट्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद पाल ने कहा कि छात्र आयुष कुमार ने अपनी प्रतिभा से जिले में वैज्ञानिक प्रतियोगिता में अपना प्रथम स्थान लाकर मां बाप के साथ साथ जनपद का गौरव बढ़ाया है.साथ ही कहा कि बच्चों में बहुत हुंनर है पर उसे तरासने की जरूरत है. इसके लिए इन्हें ऐसे शिक्षक की जरूरत है, जो पूरी मेहनत के साथ ईमानदारी से शिक्षा प्रदान करें. अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए आयुष कुमार को शुभकामना दी.