केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
IMG-20251015-WA0266
Spread the love

जनता के सहयोग से ही पूरे देश को स्वच्छ बना सकते हैं : महापौर दीपक बाली

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर/उत्तराखंड

केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल द्वारा सोमवार को काशीपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।

महापौर बाली ने कहा कि भारत सरकार का स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है, जब आमजन इसमें भागीदार बनें। उन्होंने कहा, “यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के तीन घरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे, तो हम पूरे देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा सकते हैं।”

यह भी पढ़ें - 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार बॉबी, विषय विशेषज्ञ आयुषि नागर तथा समर स्टडी हॉल ग्रुप ऑफ स्कूल्स काशीपुर की अध्यक्ष मुक्ता सिंह मौजूद रहीं।

विषय विशेषज्ञ आयुषि नागर ने कहा कि स्वच्छता से संबंधित ज्ञान अब लोगों तक पहुंच चुका है, ज़रूरत है उसे व्यवहार में लाने की। ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा ने कहा कि इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूरी, तीरथ सिंह रावत और विधायक सविता कपूर से भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सीबीसी की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से विभाग द्वारा विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता रही, जिसमें स्कूली बच्चों ने कबाड़ से सुंदर सजावटी सामग्री तैयार की।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ:
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान” के तहत चित्र प्रदर्शनी व जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में छात्रों ने बेकार सामग्री से सजावटी वस्तुएं बनाई।

स्वस्थ स्वच्छ बच्चा प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

सफाईकर्मियों मीरा देवी एवं प्रदीप कुमार को उनके योगदान के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हेरिटेज स्कूल के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं प्राचार्य अर्पण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जड़ौत, दीवान सिंह, ज़िया उल हसन, आशीष स्टीफेंस, सुमन ध्यानी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page