भाजपा प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को बीजेपी ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।

देहरादून 11 फरवरी 2023। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आज सरकार व संगठन के काम अंत्योदय के जिस मूल मंत्र पर क्रियान्वयन हो रहे हैं वो दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद विचारों की देन है ।

यह भी पढ़ें -  झूठी अफवाह फैलाकर केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति कर रही है कांग्रेस: महाराज।

बलबीर रोड़ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए महेंद्र भट्ट ने दीनदयाल जी के एकात्म मानव दर्शन को विस्तार से प्रस्तुत किया । उन्होंने आह्वान किया, आज हम सबको अपने राजनैतिक व सामाजिक जीवन एवं दैनिक कार्यशैली में उनके जीवनचर्या एवं सिद्धान्तों को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा, रोटी, कपड़ा व मकान की अपनी जरूरतों से अलग हमें समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए भी प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा, संगठन के प्रयासों व कार्यकर्ताओं की सक्रियता से आज दीनदयाल जी का जीवन व विचार आम लोगों के मध्य पहुंचा है ।

यह भी पढ़ें -  विकास के मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रही है भाजपा: आशा नौटियाल।

पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा स्वर्गीय प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रतीकात्मक रूप में समर्पण कोष के रूप में यथा संभव सहयोग प्रदान किया गया ।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश।

इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास, देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, विनय रोहेला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजेय, अनिल गोयल रजनी कुकरेती, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, सुनीता विद्यार्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, कमलेश उनियाल, मानिक निधि शर्मा, सत्यवीर चौहान समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page