विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ व्यक्त की अपनी नाराजगी ।
देहरादून 18 जून 2024 । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने नगर आयुक्त कोटद्वार को पत्र लिख कर कोटद्वार में बढ़ रहे अतिक्रमण पर जवाब माँगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है। गोखले मार्ग, स्टेशन रोड मुख्य रूप से अतिक्रमण का शिकार हैं, जिसकी वजह से आमजन को सड़क पर चलने में भी परेशानी हो रही है । अतिक्रमण के कारण मार्ग से बसों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। कोटद्वार में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है। व्यपारियों द्वारा आधी सड़क तक दुकानें सजाई हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने नगर आयुक्त कोटद्वार को अतिक्रमण के खिलाफ योजना बना कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिये।