कोटद्वार कोतवाली में लम्बे समय के बाद 25 दुपहिया वाहनों की हुई नीलामी !

कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली में आज मोटर वाहन अधिनियम के तहत लंबे समय से बंद पड़े वाहनों की नीलामी की गई। एसएसपी पौड़ी द्वारा इस संबंध में टीम का गठन किया गया था बोली एसडीएम, परिवहन विभाग और सीओ कोटद्वार द्वारा लगाई गई।

सीओ गणेशलाल कोहली ने बताया कि कोटद्वार, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर से कई कबाड़ी वाहनों की बोली लगाने कोटद्वार कोतवाली पहुंचे। बोली में कुल 25 दोपहिया वाहनों की नीलामी की गई। जिनकी 27 हज़ार 8 सौ रुपये में नीलामी हुई है.