ए प्लस स्टूडियो अपने चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर 100 लोक कलाकारों को करेगा सम्मानित।

0
IMG20230224142822
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 24 फरवरी 2023।
ए प्लस स्टूडियो के संस्थापक रणजीत सिंह पिछले 27 साल से उत्तराखंड की संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं 2019 में इन्होंने ए प्लस के नाम से स्टूडियो खोला और पिछले 4 साल में अभी तक लगभग 100 गाने गरीब लोक कलाकारों के निशुल्क रिकॉर्ड कर चुके हैं, यह वह कलाकार हैं जो कि रिकॉर्डिंग नहीं करा सकते हैं और स्टूडियो तक नहीं पहुंच सकते तो इन लोगों के लिए प्लस स्टूडियो की टीम गांव गांव जाकर निशुल्क रिकॉर्ड करती है।

ए प्लस स्टूडियो हर साल अपनी वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखंड के पारंपरिक गीत एवं वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति करता है हर कार्यक्रम में 40 से 50 कलाकारों को सम्मानित किया जाता है लेकिन इस बार 100 से अधिक लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले "आगाह "का पोस्टर रिलीज

ए प्लस स्टूडियो में अभी तक जिन जिन गायकों की रिकॉर्डिंग हुई है उनके नाम कुछ नाम निम्न प्रकार हैं गढ़ रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी प्रीतम भरतवाण किशन महिपाल गजेंद्र राणा वीरेंद्र राजपूत दीवान कंडवाल प्रहलाद मेहरा मीना राणा नैन नाथ रावल सुरेश प्रसाद सुरीला माया उपाध्याय अनुराधा निराला इंदर आर्य सौरभ मैथानी दर्शन फरस्वान कल्पना चौहान फौजी ललित मोहन जोशी प्रकाश बिष्ट, बसंती बिष्ट रजनीकांत सेमवाल अमित सागर गोविंद अधिकारी जितेंद्र तोमक्याल हेमा ध्यानी रेशमा शाह कैलाश कुमार राकेश खंडवाल इत्यादि , उत्तराखंड का सबसे बड़ा गीत जिसमें 40 लोगों ने अपनी आवाजें दी है बेडू पाको भी ए प्लस स्टूडियो में ही रिकॉर्ड हुआ है इसके अलावा मानस खंड की झांकी इस बार भारत में प्रथम आई उसमें जो गीत बजा जय हो कुमाऊं जय हो गढ़ वाला गीत भी ए प्लस स्टूडियो में ही रिकॉर्ड हुआ है, गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी नेपाली हिंदी के लगभग 500 से अधिक गीत अभी तक ए प्लस स्टूडियो में रिकॉर्ड हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों की सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया समीक्षा।

हाल ही में ए प्लस स्टूडियो की खोज में एक लोक कलाकार पूरन सिंह राठौर जी को बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है कुछ लोग गीत संगीत के माध्यम से अपनी आजीविका भी चला रहे हैं ए प्लस स्टूडियो का मुख्य मकसद है अपनी उत्तराखंड की पारंपरिक गायन शैली एवं वादन शैली को बचाए रखना।

इस बार मुख्य अतिथि के रूप में सुबोध उनियाल वन मंत्री उत्तराखंड कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी अति विशिष्ट अतिथि होंगे अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया एवं पद्मश्री प्रीतम भरतवाण विशिष्ट अतिथि होंगे सुरेश गढ़िया विधायक कपकोट ललित जोशी यूआईएचएमटी , पद्मश्री बसंती बिष्ट प्रेम सिंह बिष्ट समाजसेवी मनीष जैन बिजनेस कोच, इस कार्यक्रम के मॉडरेटर होंगे ओहो रेडियो के ओनर आरजे काव्य , 26 फरवरी को 2:30 से 5:30 तक कार्यक्रम आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक स्थिति में होगा।

यह भी पढ़ें -  अफसरों की लापरवाही से जनता को न हो समस्या : ऋतु खण्डूडी भूषण।

इस बार के खास कार्यक्रम डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ से 12 लोगों की छलिया टीम द्वारा छोलिया नृत्य एवं वादन की प्रस्तुति होगी 16 लोगों की थडिया चौफ़ला झोड़ा चाचरी की प्रस्तुति होगी एम बेडू पाको गीत पर 25 बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, 10 लोगों की प्रस्तुति सामूहिक गीत , कार्यक्रम की शुरुआत में ऋतु रैन भगनोल की प्रस्तुति शहर फाटक के कलाकारों द्वारा इत्यादि ,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page