कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के मगनपुर, किशनपुर क्षेत्र में एक नई शैक्षिक क्रांति की होने जा रही है शुरुआत ।

0
IMG-20250613-WA0164
Spread the love

कोटद्वार 13 जून 2025।

आज केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन की प्रधानाचार्य श्रीमती अक्षिता चौधरी की अध्यक्षता में गठित निरीक्षण टीम ने कोटद्वार में विद्यालय परिसर का दौरा कर पानी, बिजली, साफ़-सफाई और कक्षाओं की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। टीम ने संतोष व्यक्त करते हुए आगामी सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इस ऐतिहासिक पहल की आधारशिला विधानसभा अध्यक्ष माननीय ऋतु खण्डूडी भूषण जी के अथक प्रयासों और दूरदर्शिता का प्रतिफल है। उनके मार्गदर्शन में ही यह सपना साकार होने की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने इस परियोजना की स्वीकृति दिलवाने से लेकर, विद्यालय संचालन की सभी प्रशासनिक औपचारिकताओं के निष्पादन हेतु निरंतर सक्रियता दिखाई।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूरी, तीरथ सिंह रावत और विधायक सविता कपूर से भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

आज, जब राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर द्वारा केंद्रीय विद्यालय को संचालन हेतु भूमि संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए, तो यह क्षण क्षेत्रवासियों के लिए गर्व और उल्लास से परिपूर्ण रहा। माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण जी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विद्यालय के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति मुर्मू ने देहरादून में किया राष्ट्रपति निकेतन के नए युग का शुभारंभ

निरीक्षण टीम ने कोटद्वार की उपजिलाधिकारी श्रीमती साक्षी उपाध्याय से मुलाकात कर विद्यालय संचालन की औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया। साथ ही, विद्युत विभाग और जल संस्थान से विद्यालय के लिए नए कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी किया गया।

विद्यालय परिसर में आज दिनभर क्षेत्रवासियों की उपस्थिति बनी रही। अनेक अभिभावक अपने बच्चों के साथ प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेने पहुंचे, जिससे यह स्पष्ट है कि इस विद्यालय की स्थापना को लेकर स्थानीय जनता में अत्यंत उत्साह और विश्वास है।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर श्रीमती अक्षिता चौधरी, श्री रमेश चंद्र शर्मा (प्रभारी, केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार), श्री सुबोध ध्यानी (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कोटद्वार विधानसभा की जनता विधानसभा अध्यक्ष माननीय ऋतु खण्डूडी भूषण जी के प्रति आभार प्रकट करती है, जिनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक कदम संभव हो सका है। यह विद्यालय आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page