हरीश रावत की पार्टी में उमड़ी भारी भीड़ लोगों ने जम के उठाये पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त।
देहरादून 7 अक्टूबर 2023।
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा उत्तराखंडियत से प्रेरित उत्तराखंडी जलपान /सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में खीरा, खीरा- रायता, झंगोरे की खीर पकोड़े और जलेबी लोगों को परोसी गई ।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के खाद्य पदार्थों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जरूरी है कि लोग पहाड़ी उत्पादों का उपयोग पहाड़ के रहने वाले स्वयं करें और दूसरे लोगों को भी खिलाएं।
उन्होंने अभी कहा कि उनके प्रयास का ही नतीजा रहा कि आज मडुवे और झींगो रे की पहचान पूरे देश में हो पाई है।इस पार्टी में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए ।साथ ही गणेश गोदियाल, अशोक वर्मा, महिंदर सिंह नेगी गुरुजी,कई ग्राम प्रधान एवम तमाम कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संस्कार गार्डन वेडिंग प्वाइंट में उपस्थित रहे।