शहरी आबादी क्षेत्र में घुसा हाथी का झुंड लोगों में मचा हड़कंप..

0
IMG_20230829_164848
Spread the love

देर रात आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी का झुंड आ जाने से लोगों में मचा हड़कंप

हरिद्वार /उत्तराखंड

हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में चार जंगली हाथियों का झुंड आने से हड़कंप मच गया। बीच सड़क पर हाथियों को देखकर लोगों के होश उड़ गए। कुछ देर चहलकदमी करने रहे और आबादी क्षेत्र से सड़क मार्ग पर जाने के बाद चारों हाथी फिर से जंगल में चले गए। हाथियों के झुंड के फिर से जंगल की तरफ जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -  नाबार्ड उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी रही मुख्य अतिथि।

दरअसल आपको बता दें कि जंगली जीवों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी है। बीती राहत जगजीतपुर क्षेत्र में चार जंगली हाथी कॉलोनी में घुस आए। हाथियों के झुंड को देख कुछ देर के लिए लक्सर रुड़की मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों की सांसे थम गई। काफी देर तक जंगली हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में ही चहल कदमी करता रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड औद्यानिक परिषद की 8वीं सामान्य सभा बैठक सम्पन्न।

हाथियों को देखकर लोगों के होश उड़ गए। पहले तो यह एक ही हाथी आता था पर लेकिन आज तो चार-चार हाथी कॉलोनी में घुस आए हाथियों को देख लोगों की सांस थमी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page