अंकिता भंडारी मर्डर केस के तीनों आरोपी नार्को टेस्ट करवाने ने से मुकरे
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से जुड़ी एक नयीअपडेट सामने निकल कर आ रही है.
कोटद्वार /उत्तराखंड
अंकिता हत्याकांड के तीनो आरोपियों ने नार्को को लेकर साफतौर से इंकार कर दिया है.मुजरिमो की ओर से नियुक्त वकील ने अमित सजवाण की ओर से कोर्ट में एक आपत्ति याचिका दाखिल की गई है.जिसमे एसआईटी से नार्को टेस्ट का कारण पूछा गया है.ओर मुल्जिमों की ओर से कहा गया है कि एसआईटी ने अपनी याचिका में नही बताया है कि नार्को टेस्ट क्यों किया जाना है.
नार्को टेस्ट को लेकर जो आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी.ओर कोर्ट फैसला सुना सकता था फ़िलहाल 3 जनवरी तक सुनवाई टल गई है.जबकि मुल्जिमो की ओर से लिखित स्वीकृति मिल गयी थी.लेकिन तीनो मुल्जिमो की वीडियो कॉन्फेंसी के दौरान मौखिक रूप से मना कर दिया है. जिस कारण अब अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी l