श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन गढ़वाली भजन संध्या पर झूमे श्रद्धलुओं।
कोटद्वार। सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के दूसरे दिन देर शाम तक भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए. इस दौरान प्रस्तुत भजनों पर बाबा के भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया. भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गढ़वाली भजन गायक दर्शन फस्र्वाण व दीपा नागरकोटी ने बाबा के दरबार मे अपनी प्रस्तुति दी.ओर लोगो को अपने गढ़वाली भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया.भजन संध्या के दौरान माँ नंदा राजजात यात्रा, हनुमान और भोले शंकर की झांकी निकाली गई.साथ ही भक्तों ने लंबी लाइन में लगाकर प्रसाद को ग्रहण किया.इस दौरान
गढ़वाली गायका दीपा नागरकोटी ने कहा कि सिद्धबली बाबा के दरबार मे जितने भी श्रद्धालु आये है,सिद्धबाबा उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे.बाबा के दरबार मे पहली हाजरी बाबा के लिए ही होगी।