विधायक निधी से जीएसटी ख़ात्मे पर सत्तापक्ष-विपक्ष के विधायकों के मिले सुर ।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 30 नवंबर 2022।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों को विधायक निधि में जीएसटी कटौती की वजह से विधायक निधि में इस्तेमाल के दौरान आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस विषय पर विभाग से राय देने के लिए कहा गया है ।
मुख्यमंत्री धामी से कल कांग्रेसी विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी। सीएम धामी से मुलाक़ात के दौरान विधायक निधि पर इसके पड़ रहे प्रभाव का जिक्र किया था ।
प्रदेश में विधायकों को मिलने वाली विधायक निधि की राशि 3 करोड़ 75 लाख है जिस पर 18 प्रतिशत जीसटी लगने के बाद इस राशि से 65 लाख रुपये की धनराशि की कटौती हो जाती है ऐसे में सत्तापक्ष-विपक्ष से जुड़े विधायक , विधायक निधि पर लगने वाली जीएसटी को ख़त्म करने या फिर विधायक निधि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल, विधायक निधि पर लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी ख़त्म होगी या नहीं ये विभागीय राय के बाद ही साफ़ हो पायेगा।