यह मशीन लाई पहाड़ की महिलाओं के जीवन में नया सवेरा

0
IMG_20221031_124601
Spread the love

देहरादून/ उत्तराखंड

पहाड़ी राज्यों के दृष्टिकोण से देखा जाए तो पहाड़ की महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं. वो ‘पहाड़ की रीढ़’ कही गई हैं. पहाड़ की अर्थव्यवस्था की वो धुरी हैं. घर के काम करने के साथ जंगलों में घास काटने,  और चारे के ढेर को अपने सिर पर लादकर घर लाने तक काफी मेहनत लगती है l

अक्सर देखा गया है असौज माह मैं  पहाड़ की महिलाओं के कंधों पर भारी बोझ लेकर आता रहा है। ग्रामीण इलाकों में  असौज में घास काटने में सुबह से शाम तक महिलाएं पालतू मवेशियों के लिए सालभर की घास काटती हैं, घास काटने के बाद सुखाकर उसके लूट्टे लगाए जाते हैं। करीब दो माह तक महिलाएं व बेटियां धूप में घास काटती हैं तो इससे उनको अत्यधिक श्रम करना होता है। लेकिन इस बार घास काटने वाली मशीनों ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को आसान बना दिया है तो काम का बोझ भी एक तिहाई हो गया है,

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद बागेश्वर में प्रबुद्ध जनों, राज्य आंदोलनकारियों, एसएचजी महिलाओं व विभिन्न संगठनों संग संवाद किया

*उत्तराखंड में महिलाओं के लिए घास काटने की मशीन से हुआ बोझ कम*

चम्पावत, लोहाघाट में ब्लॉक के माध्यम से महिलाओं को पता चला की समूहों को 90 प्रतिशत सब्सिडी में घास काटने की मशीन मिल रही है। जुलाई माह में उन्होंने उन पुरुषों के नाम  से दो समुह बनाये जो भूमिधर किसान हैं। इसके बाद समूहों के माध्यम से घास काटने की मशीन खरीदी गई, सब्सिडी के बाद घास काटने की मशीन के लिए प्रति चार हजार तो ट्रेक्टर के लिए 15 से 19 हजार जमा कराए गए।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष और पौड़ी सांसद ने निकला यूनिट मार्च” एवं तिरंगा पदयात्रा।

मशीन मिलने के बाद घास कटाई शुरू हुई तो   महिलाओं के काम का बोझ 25 प्रतिशत से भी कम रह गया,  हाथ से चलाने वाली मशीन को पुरुष चलाने लगे तो एक दिन में 20 महिलाओं के बराबर घास कटने लगी। अब तक ग्राम पंचायत में 40 मशीनें क्रय हो चुकी हैं तो 5 ट्रेक्टर आ गए हैं।

*अब एक लीटर पेट्रोल से 20 महिलाओं की होगी बराबरी*

घास काटने की मशीन एक लीटर पेट्रोल की कटाई से एक दिन में 200  से अधिक तक घास की पुले बन जाते हैं, जो 20 महिलाओं के बराबर श्रम है, गांव की महिलाएं बताती हैं की इस मशीन ने उनके काम का बोझ बेहद कम हो गया है। अब पुरुष ही घास काटते हैं उन्हें सिर्फ समेटना पड़ता है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी

जिन घरों में मशीन चलाने के लिए पुरूष नहीं हैं वहाँ आपसी सहभागिता से घास काटी जा रही है। इससे बंजर खेतों को भी आबाद करने का अवसर मिल गया है।  जो पुरुष पहले कभी घास के खेतों तक नहीं जाते थे अब मशीन लेकर घास काटकर महिलाओं के काम को कर रहे हैं। गंगनौला के साथ ही पास के गांव भूमलाई, ईड़ाकोट, कोयाटी में भी घास काटने की मशीन ने कामकाजी महिलाओं के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page