वित्त मंत्री ने उत्तराखंड को 1,304.36 करोड़ रुपये इनकम टैक्स का अंश प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 10 अगस्त 2022।
उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने 15वें वित्त के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को 1,304.36 करोड़ रुपये इनकम टैक्स का अंश प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए 1,16,665.75 करोड़ रुपये की टैक्स हस्तांतरण की दो किस्तें जारी की हैं। जिसमें उत्तराखण्ड को 1,304.36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य इस धनराशि का समुचित लाभ उठाएगा।
इस कदम से राज्यों को निश्चित रूप से अपने पूंजीगत और विकास हेतु व्यय प्रबंधन में सहायता मिलेगी।