भैरव सेना न धूमधाम से मनाया हरेला।
‘ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 17 जुलाई 2022।
देहरादून के हर्रावाला स्थित पंचायती शिव मंदिर में भैरव सेना की बैठक आयोजित की गई।
तत्पश्चात उत्तराखंडी लोक पर्व हरेला के अंतर्गत वृक्षारोपण लच्छीवाला टोल प्लाजा के इर्द-गिर्द तथा मणि माई मंदिर क्षेत्र में किया गया, जिसमें की मुख्य रूप से आंवला, नीम, पिलखन, पीपल तथा बांज के वृक्ष रोपे गए तथा साथ ही व्यवस्था भी बनाई गई की रोपे गए पौधों को बड़े होने तक उनकी देखरेख की जाए।
बैठक के मुख्य विषय कार्यकर्ता विस्तार योजना, संगठन द्वारा विभिन्न जिलों के प्रवास की रूपरेखा, कांवड़ यात्रा के दौरान सेवार्थ व्यवस्था, शिवरात्री के उपलक्ष्य में दुपहिया वाहन यात्रा द्वारा ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से जल लाकर देहरादून के शिवालयों में जलाभिषेक तथा रक्षाबंधन पर शस्त्र वितरण इत्यादि मुख्य रूप से रहे।
बैठक की अध्यक्षता युवा संयोजक करण शर्मा के द्वारा की गई। जिसमें की मुख्य वक्ता संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर स्कूल कॉलेज जाने वाली लड़कियों को प्रत्येक जिले में आत्मरक्षा हेतु 100 शस्त्र जिला स्तर पर निशुल्क वितरित किए जाएंगे।
प्रदेश महासचिव उमाकांत भट्ट ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार के दिन निशुल्क चाय, खीर तथा फल इत्यादि का वितरण संगठन द्वारा हर्रावाला क्षेत्र में स्टॉल लगाकर किया जाएगा।
वहीं जिला अध्यक्ष रणजीत पाठक ने 2 माह सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। बैठक तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपरोक्त वक्ताओं सहित जिला उपाध्यक्ष सरोज शाह, जिला उपाध्यक्ष राहुल सूद, राजकुमार, संदीप मिश्रा, मोहित तिवारी, कृष्णा गुप्ता, सुमित देवरानी, जितेंद्र सिंह राठी, अनु राजपूत, सिमरन रमोला, सुनीता आर्य, बलबीर शाह सुमित भट्ट सहित 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।