कण्वाश्रम कोटद्वार में लगेगा योग साधना शिविर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी होंगी मुख्य अतिथि !
देहरादून। तपोवन देहरादून, सोमवार 16 मई 2022, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने यहां वैदिक साधन आश्रम तपोवन देहरादून में संबोधित करते हुए बताया कि आगामी ग्रीष्मावकाश में दिनांक 4 जून से रविवार 12 जून 2022 तक विशाल आर्य चरित्र निर्माण शिविर व योग साधना शिविर आयोजित किया जायेगा।
शिविर उदघाटन रविवार 5 जून को प्रातः 10 बजे स्वामी योगेश्वरानंद जी करेंगे ।
शिविर का भव्य समापन समारोह रविवार 12 जून 2022 को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में होगा । उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भंडारी मुख्य अतिथि होगी । मंत्री सुधीर उनियाल, सौरभ बहुगुणा,डॉ रूप किशोर शास्त्री,इंदुबाला सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे ।
गुरुकुल कण्वाश्रम के संस्थापक अध्यक्ष योगिराज विश्व पाल जयंत संन्यास की दीक्षा ग्रहण करेंगे। आर्य युवकों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगें ।
तपोवन आश्रम नालापानी के मंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने सभी आर्य जनों से समारोह में पहुंचने की अपील की है ।
शिविर में आचार्य अखिलेश्वर जी,योगीराज विश्वपाल जयन्त,आचार्य महेन्द्र भाई,योगेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में योगासन, दंड बैठक,लाठी ,जुडो कराटे, लेजियम, डम्बल, स्तूप आदि आत्म रक्षा शिक्षण दिया जायेगा, साथ ही वैदिक संस्कृति, भाषण कला,नेतृत्व कला की शिक्षा दी जायेगी।