उत्तराखंड चारधाम  यात्रा के समस्त कपाट खुलने की देखें तिथियां*

0
IMG_20220430_170009
Spread the love

*उत्तराखंड चारधाम  यात्रा के कपाट खुलने की तैयारियां

श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई  मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न है।

श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि  3 मई  मंगलवार अपराह्न दिन 12.15 बजे है

यमुना जी की डोली 3 मई प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ(खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌ ।

उत्तराखंड चार धाम

पवित्र हेमकुंड साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को को खुलेंगे

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा संजय रेलवे पार्क, खटीमा में आयोजित सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव (छठ पूजा) के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया।


श्री केदारनाथ धाम
कपाट 6 मई शुक्रवार
समय प्रात: 6.15 पर खुलेंगे

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम के अंतर्गत भैरव पूजा 1 मई रविवार है।

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली  धाम प्रस्थान‌

2 मई सोमवार प्रात: 9 बजे होगा 2 मई  प्रथम पडाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहेगा,
3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास रहेगा।

यह भी पढ़ें -  कपाट बंद होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम पहुंचे

4 मई बुधवार फाटा से प्रात: 8 बजे श्री गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास गौरीकुंड रहेगा।

5 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे  भगवान की पंचमुखी डोली  गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी।

6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ

श्री  बदरीनाथ धाम कपाट  8 मई रविवार समय : 6 बजकर 25 मिनट पर खुले़गे

श्री बदरीविशाल
देवडोली प्रस्थान  6 मई शुक्रवार प्रात:9 बजे

7 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित  प्रात: 9 बजे  श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे 

8 मई प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page