महिला क्रिकेटर स्नेह राणा को किया सम्मानित।

0
IMG20220401123846
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 1 अप्रैल 2022।उत्तराखंड प्रेस क्लब द्वारा देश की महिला क्रिकेटर आलराउंडर स्नेह राणा को सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड राज्य की देहरादून जनपद के मालसी गाँव की निवासी स्नेह राणा ने कहा पर्वतीय क्षेत्र की बेटियों को कडी़ मेहनत करनी चाहिए,मुझको भी शुरू में कहा गया कि क्या करोगी क्रिकेट खेलकर पर मैने अपनी मेहनत नहीं छोडी़ और आज परिणाम आपके सामने है,हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ड कप के मैच में उन्होंने शानदार पचास रन बनाए,अपने पहले ही वर्ड कप में स्नेह ने शानदार प्रदर्शन किया है,स्नेह रेलवे की टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें -  ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

विदेशी दौरों पर खेले गये मैचों का अनुभव भी काम आया।स्नेह के कोच नरेन्द्र शाह और किरण शाह का योगदान स्नेह के कैरियर को बनाने में रहा है।स्नेह के कोच नरेन्द्र शाह का कहना है,स्नेह एक विलक्षण प्रतिभा की धनी है,जो हर वक्त खेल में कुछ न कुछ सीखती ही रहती हैं

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की बेटी को मिली 25 हजार डॉलर की स्कालरशिप।

।न्यूजीलैन्ड के खिलाफ खेली गयी मैचों की सिरीज में स्नेह ने हर मैच खेला है।स्नेह बालिंग,बैटिंग,फील्डिंग हर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और निजी जीवन में बहुत ही अनुशासित खिलाडी़ हैं।

यह भी पढ़ें -  महाराणा प्रताप स्टेडियम ,रायपुर में प्रेस क्लब देहरादून द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव महर्षि,मीडिया प्रभारी एवं मुख्य मीडिया समन्वयक उत्तराखंड कांग्रेस,मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित ।

सम्मान समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र अँथवाल,महामँन्त्री,ओ पी बेंजवाल,और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार,सँयुक्त सचिव दिनेश कुकरेती,सुबोध भट्ट,वरिष्ट पत्रकार अरूण शर्मा सहित सभी प्रेस क्लब के सदस्यगण एवँ पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page