प्रथम रेण्डमाईजेशन में 5156 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का किया गया रैण्डमाइजेशन।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 11 जनवरी 2022। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न व समयान्तर्गत कुशल सम्पादन हेतु एनआईसी सभागार में प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया जिसमें 5156 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का रैण्डमाइजेशन किया गया।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को प्रथम रेंडमाइजेशन में चयनित कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि गतिविधियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संपादित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधान सभा निर्वाचन गत निर्वाचन की अपेक्षा अलग और चुनौती पूर्ण है, जिसके लिए सभी तैयारियों एवं प्रशिक्षण कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पादित करते हुए किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार रहना है।
रैण्डमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक /अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एस0 रावत, सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर सिंह कुल्याल एवं अपर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चैहान मौजूद रहे।