विधानसभा अध्यक्ष ने बहुउद्देशीय भवन के निर्माण का किया शिलान्यास ।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 8 जनवरी 22। उत्तराखंड विधानसभा परिसर देहरादून में 4 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका शिलान्यास आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के संग किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के परिसर में विभिन्न उपयोगिता को देखते हुए बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है, इसमें 4 मंजिले भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें योगा हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, अभिलेखागार हॉल सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा| श्री अग्रवाल ने कहा बहुउद्देशीय भवन के निर्माण हो जाने पर विधानसभा में विभिन्न गतिविधियों एवं महत्वपूर्ण कार्यों के लिए यह लाभकारी सिद्ध होग।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा इन 5 सालों में विधानसभा के विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है जिनमें देश की आन बान शान का प्रतीक 101 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे की स्थापना, उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा का भित्ति चित्रण सहित सहित अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए|
इस अवसर पर प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, उप सचिव नरेंद्र रावत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, विशेष कार्य अधिकारी ताजेद्र नेगी, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, व्यवस्थापक राकेश पाल, सिंचाई खंड के अवर अभियंता जोशी, नीरज बगड़वाल, अनिल रयाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे|