महानगर कांग्रेस ने डीजीपी से किया मुलाकात।

0
Spread the love

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधि मंडल नें पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेता एंव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी , के खिलाफ लगाये गये चरित्र हनन की अभद्र टिप्पणियों वाले पोस्टर पर कार्रवाई कराये जानें की मांग की।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में 276 चिकित्सकों की जल्द होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत।

उन्होनें कहा देहरादून महानगर के कई ईलाकों में असामाजिक तत्वों द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चरित्र हनन की अभद्र टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाये गये हैं।

इस तरह की हरकतों से न केवल हमारे नेता की छवि धूमिल करनें का प्रयास किया जा रहा है अपितु राज्य का सौहार्दपूर्ण माहौल भी खराब किया जा रहा है।
उन्होनें कहा पूर्व में भी इसी प्रकार सोसल मीडिया के माध्यम से प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों द्वारा गाली गलौच युक्त टिप्पणी की गई जिसकी नामजद एंव लिखित शिकायत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई परंतु उस पर भी कार्रवाई नहीें हो पायी।

यह भी पढ़ें - 

उन्होनें कहा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस पंहुची है।
उन्होनें कहा असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कृत्य अपराधिक कृत्य है, उपरोक्त प्रकरण में उचित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाये। साथ ही उन्होंनें कहा की यदी उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें -  गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में मंत्री गणेश जोशी बोले - केदारनाथ में एक तरफा मुकाबला, रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय होंगी भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल।

इस दौरान पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, राजीव पुंज, अर्जुन सोनकर, नागेष रतूड़ी, आषीश रतूड़ी, आकाष राणा, आदी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page