खानपुर विधानसभा पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने खानपुर विधायक को ही दे दी चुनौती

खानपुर विधानसभा पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने खानपुर विधायक को ही दे दी चुनौती
राज्य स्थापना दिवस पर जलाए 21 हजार दिए
रुड़की के ढंडेरा में 9 नवम्बर की शाम दियो की जगमगाहट से सराबोर हो गई जब वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के के नेतृत्व में उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुँची और कई घण्टो तक एक शानदार कार्यक्रम उत्तराखंड के क्रन्तिकारीयो की याद में आयोजन किया गया जिसमें दिन छिपने से पहले एक किलोमीटर लम्बा तिरंगा फैलाया गया और शाम होते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी उत्तराखंड वासियों ने एक एक दिया उत्तराखंड के शहीदों की याद में जलाया।
वही इस मौके पर खानपुर विधानसभा के ढंडेरा में पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने खानपुर विधायक का नाम ना लेते हुए उन्हें टारगेट करते हुए कहा कि जो लोग उत्तराखंड को गाली देते है मैंने आज इस जगह कार्यक्रम कर उन्हें जवाब देने का काम किया है ताकि आने वाले समय मे उन्हें उत्तराखंडवासियों के दर्द अहसास हो सके।