धड़ल्ले से किया जा रहा रात के अंधेरे में अवैध खनन l

0
IMG-20211107-WA0273
Spread the love

रिपोर्ट – रोहित पवार

कोटद्वार – प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे यह खनन माफिया


कोटद्वार भाबर क्षेत्र की तेलीस्रोत में प्रशासन व अन्य स॔ब॔धित विभागों की शह पर रात के अंधेरे में खुलेआम अवैथ खनन का खेल जारी है। स्थिति यह है कि बीईएल रोड से लेकर तेलीस्रोत तक खनन माफियाओं के डम्पर दिन में भी सड़क पर मौत बनकर दौडते नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रभावित क्षेत्रों सरखेत और घंतूकासेरा का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

खननकरियों ने नदी में मशीनें लगाकर 10-10 मीटर तक खोद दिया है। कहने को तो खनन ब॔द है, फिर ये डम्पर कहां से लेकर आ रहे हैं, इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है। यही नहीं, भाबर क्षेत्र में आरबीएम के कई अवैध भंडारण संचालित हैं जिनमें निर्धारित मात्रा से अधिक भंडारण खनन माफियाओं द्वारा किया हुआ बताया जाता है।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखंड भ्रमण के दृष्टिगत आयुक्त गढ़वाल के साथ अन्य अधिकारियों द्वारा एफआरआई का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

पूर्व में यहां रहे उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा द्वारा छापेमारी कर माफियाओं के भंडारण सीज कर जुर्माना भी वसूला गया, लेकिन वर्तमान में वन विभाग और प्रशासन सोया हुआ नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अवैध खनन की खबर मीडिया में उजागर होने के बाद प्रशासन सोया रहता है या नींद से जाग कर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page