देहरादून में खुलेगा जागर ढोल अकेडमी।
पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने देहरादून के प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति जागर ढोल सागर को बचाने के लिए राजधानी देहरादून में प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकेडमी का 17 अक्टूबर को शुभारंभ किया जाएगा।
जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस अकेडमी के द्वारा प्रदेश के लोक कलाकारों को निशुल्क परीक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश भर के ढोल जागर के लोक कलाकरों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में अपनी ढोल कला विरासत को संजोने वाले 107 वर्षीय कलाकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का मकसद विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाना है , ताकि युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से रूबरू हो सकें।