चार धाम यात्रा पर रोक हटाने की याचिका हाईकोर्ट ने की स्वीकार, 16 सितंबर को होगी अपनी सुनवाई
हाईकोर्ट नैनीताल विशेष:-
चारधाम यात्रा शुरू करने पर लगी रोक हटाने के लिए राज्य सरकार फिर हाईकोर्ट पहुंची
सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका वापस लेने के बाद सरकार का पूरा जोर चार धाम यात्रा से रोक हटाने पर
कोर्ट ने सरकार की याचना को स्वीकार करते हुए 16 सितंबर को मामले में सुनवाई का निर्णय लिया
इसी साल जून में हाईकोर्ट ने कोविड से संबंधित जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अधूरी तैयारियां, स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के आधार पर यात्रा पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी।
इसके बाद राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी
हाईकोर्ट ने सरकार और याचिकाकर्ता को निर्देश जारी किया है कि कोविड गाइड लाइन प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्ष संयुक्त प्रार्थना पत्र हाई कोर्ट में दाखिल करें