आजादी के 70 वर्ष बाद महाराज के प्रयास से शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों चेहरों में दिखाई दी रौनक
आज शुक्रवार को थैलीसेण के ग्राम पंचायत खितोटिया में आजादी के ७०वर्ष बाद कई संघर्षों के बाद सतपाल महाराज के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत खितोटिया में रोड निर्माण का कार्य शुरू हो गया, सड़क कार्य का निर्माण जेसीबी द्वारा सड़क का कार्य शुरू कर किया गया l कार्य शुभारंभ के वक्त जिससे उपस्थित सदस्यों में क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह, विधायक प्रतिनिधि दर्शन सिंह रिगोडा, अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी , सांसद प्रतिनिधि पातीराम ढौंडियाल, आदि समस्त खिटोटिया के जनमानस में काफी ख़ुशी का माहौल देखा गयाl साथ ही सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी व क्षेत्रीय जनता ने सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बता दें कि खींतोटीया मोटर मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने से नाराज होकर थैलीसेण के ग्राम सभा खींतोटीया के समस्त परिवारों द्वारा मोटर मार्ग के संदर्भ में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 सिरौली में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सड़क निर्माण को लेकर अवगत कराया गया था और सतपाल महाराज द्वारा 10 सितंबर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था और आज 10 सितंबर शुक्रवार को महाराज द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया l