पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समझी पुलिस की कार्य योजना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पुलिस मुख्यालय पहुंचकर ‘महिला गौरी शक्ति’ व ‘पब्लिक आई एप’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम ने गंगोत्री प्रथम पर्वत शिखर समिट करने जा रहे एसडीआरएफ के पर्वतारोही दल को हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया।
वहीं पुलिस विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने विभाग द्वारा किये गए कार्यो और भविष्य में क्या कार्य योजना है उसका प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रस्तुतीकरण में यह बात भी सामने आई है कि पीएसी के जवान एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ट्रेको में जाना पड़ता है और अब पीएसी के जवानों के आवागमन के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा जो बदमाश पकड़े जाते है उनकी इनाम राशि को भी बढ़ाया गया है l
सीएम धामी ने कहा पुलिस विभाग द्वारा कुछ ऐप बनाए गए है निश्चित तौर पर इन ऐप के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी l ज्यादा ऐप बनाकर लोगों को भ्रमित न किया जाए , साइबर क्राइम जो दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है उन पर रोकथाम कैसे हो उन पर भी योजना बनाई गई है। वही इस दौरान मौजूद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऐप के माध्यम से महिलाओं कि सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे