अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कार चोरी का खुलासा।
तीन दिन पहले कोटद्वार के तड़यालचोक से कार सहित लेपटॉप ओर 50 हजार नगदी चोर चोरी कर चंपत हो गया था। उक्क्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने चार दिन के भीतर ही चोर को कार और माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
बतादे कि। तीन दिन पहले किशनपुरी निवासी घर से अपनी कार द्वारा सब्जी लेने बाजार गया। इसी दौरान व्यक्ति ने अपनी गाड़ी सड़क पर चाबी सहित पार्क कर दी। इसी लापरवाही का चोर ने फायदा उठाकर कार और उसमें रखा सम्मान लेपटॉप, ओर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। सब्जी लेकर जैसी वापस आये कार न दिखाई देने पर होस उड़ गए। इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए चार दिन में ही शातिरचोर को माल सहित बिजनोर जिले के भनेड़ा गांव से गिरफ्तार कर विभिन्न्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष जोशी ने बताया कि इस शातिर चोर को जिला बिजनोर के भनेड़ा गांव से चोर को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। ओर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया गया है।