उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 8वें राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग महाकुंभ के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

0
IMG-20251229-WA0247
Spread the love

29 दिसंबर 2025 | कोटद्वार

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार स्थित एस.जी. गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय 8वें राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग महाकुंभ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोटद्वार जैसे छोटे शहर में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन होना अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों से कुल 180 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दौरान 13 भार वर्गों में बालिकाओं तथा 13 भार वर्गों में बालकों के उच्च स्तरीय मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपने तकनीकी कौशल, अनुशासन एवं सहनशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास की कसौटी पर जिलों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू,एस.डी.जी. के संकेतकों के आधार पर पहली बार जारी मासिक रैंकिग में जनपद चम्पावत पहले स्थान पर।

बालिका वर्ग के विजेता
• (44–46 किग्रा) – नेहा वल्दिया, चंपावत
• (46–48 किग्रा) – नेहा वल्दिया, चंपावत
• (48–50 किग्रा) – गोदावरी, पिथौरागढ़
• (50–52 किग्रा) – तरुणाक्षी दिगारी, चंपावत
• (52–54 किग्रा) – दिया कठैत, पिथौरागढ़
• (54–57 किग्रा) – भूमिका, बागेश्वर
• (57–60 किग्रा) – कशिश, नैनीताल
• (60–63 किग्रा) – दीक्षा, नैनीताल
• (63–66 किग्रा) – रिया जोशी, पिथौरागढ़
• (66–70 किग्रा) – रिया तोलिया, पिथौरागढ़

इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य चैंपियन का खिताब हासिल किया।

बालक वर्ग के विजेता
• (44–46 किग्रा) – धर्मेंद्र, पौड़ी
• (46–48 किग्रा) – करण, पिथौरागढ़
• (48–50 किग्रा) – विशाल, पौड़ी
• (50–52 किग्रा) – अंशवीर, पौड़ी
• (52–54 किग्रा) – अभिषेक, पौड़ी
• (54–57 किग्रा) – लक्की, पौड़ी
• (57–60 किग्रा) – प्रत्यूष, पौड़ी
• (60–63 किग्रा) – कृष, काशीपुर
• (63–66 किग्रा) – नैतिक, देहरादून
• (66–70 किग्रा) – योगेन्द्र, उधम सिंह नगर
• (70–75 किग्रा) – हर्षित, टनकपुर
• (75–80 किग्रा) – अंश, काशीपुर
• (80+ किग्रा) – नीरज सिंह, नैनीताल

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की सख्त निगरानी में सुरक्षित भोजन और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की मजबूत व्यवस्था।

इन खिलाड़ियों ने कड़े फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आयोजक मंडल, निर्णायकगण, कोचों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपने विधायक प्रतिनिधि कोटद्वार श्री कमल नेगी का भी समस्त बॉक्सिंग एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड श्री घनश्याम पुनिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी जी द्वारा अपने कार्यकाल में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था कि देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड पुलिस कोटे के अंतर्गत तत्काल नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में ऐसे 64 खिलाड़ी कार्यरत हैं, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जायेगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित श्री घनश्याम श्यामपुरिया, विशाल गर्ग, बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत हरि सिंह पुंडीर, जयवीर नौटियाल, गोपाल खोलिया, डी एस भट्ट, बीएस रावत रितेश अधिकारी, कमल नेगी नवीन टम्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी अध्यक्ष बॉक्सिंग संघ पौड़ी रितेश अधिकारी, पार्षद जयदीप नौटियाल, हरि सिंह पुंडीर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page