अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण हुई शामिल।

0
IMG-20251116-WA0089
Spread the love

हरिद्वार 16 नवंबर 2025।

दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा स्थापित नवनिर्मित डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज का आज भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण अवसर स्वास्थ्य, सेवा और मानव कल्याण के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश , पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, पूर्व मंत्री मदन कौशिक, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कुंती झावेरी, समीर महेंद्रु, दिव्या प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी, अध्यक्ष आशीष गौतम, तथा ओम प्रकाश जगदरनी का विशेष रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप गोयल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नैनीताल द्वारा रानीखेत इंटर कॉलेज में “11 वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर भारत, कौमी एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर भव्य चित्र प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड ऋतु खण्डूडी भूषण ने बतौर अध्यक्ष कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक, मानवीय एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि—
“डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का केंद्र बनेगा, बल्कि यह सेवा, संवेदना और मानवता के मूल मंत्र पर आधारित एक समर्पित संस्थान के रूप में पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा भी बनेगा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने सदैव समाज के कमजोर वर्गों के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया है, और आज का यह आयोजन उस सेवा-पथ को और मजबूत करता है।”

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती कार्यक्रम में करेंगे भागीदारी,₹8260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

माननीय अध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्वास्थ्य सेवा की मजबूती विकसित उत्तराखंड के निर्माण की अनिवार्य आवश्यकता है, और ऐसे संस्थान राज्य के चिकित्सा ढांचे को नई दिशा प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें -  नयागांव हाथीबड़कला में 619 लाख की पेयजल योजना का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया शिलान्यास।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की टीम को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह हेल्थ विलेज उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण उत्तर भारत के लिए एक आदर्श स्वास्थ्य मॉडल सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page