एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत हुई विविध प्रतियोगिताएं
दिनांक: 12 नवम्बर 2025, नैनीताल।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल केंद्र द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, अमिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री पी. एल. यादव द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से भाषण, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
भाषण प्रतियोगिता: प्रथम – करण जोशी, द्वितीय – नितिन, तृतीय – अर्जुन जोशी
निबंध प्रतियोगिता: प्रथम – निशा आर्य, द्वितीय – मीनाक्षी पलाड़िया, तृतीय – दिव्या शर्मा
विभाग द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री यादव ने विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम प्रभारी श्री गोपेश बिष्ट ने बताया कि “एक पेड़ मां के नाम” एक वृहद जनजागरूकता अभियान है, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रद्धा गुरु रानी तिवारी ने किया, जबकि श्री भास्कर जोशी ने छात्रों को कई ज्ञानवर्धक विषयों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में भूपेंद्र जडौत एवं दीवान सिंह संजय पांडे, नवीन जोशी, योगेश पाठक, विजय लोहानी, नवल उपाध्याय, कैलाश बुलाकोठी तथा आमजान सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे