जनता के सहयोग से ही देश को स्वच्छ बना सकते हैं : महापौर गजराज सिंह बिष्ट

0
oplus_2

oplus_2

Spread the love

जनता के सहयोग से ही देश को स्वच्छ बना सकते हैं : महापौर गजराज सिंह बिष्ट

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हल्द्वानी, 28 अक्टूबर।


केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल केंद्र द्वारा मंगलवार को हल्द्वानी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीएसए अकादमी, आर.के. टेंट हाउस रोड स्थित सभागार में किया गया, जिसमें हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  कपाट बंद होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम पहुंचे

महापौर बिष्ट ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा—

“यदि हर बच्चा और हर नागरिक यह संकल्प ले कि अपने आस-पास की सफाई हमारी आदत और जिम्मेदारी है, तो स्वच्छता स्थायी रूप से कायम रह सकती है। आज के कार्यक्रम के बाद हमें यह निश्चय करना चाहिए कि कम से कम अपने घर, गली या एक निश्चित स्थान को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएँ।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक पांडे, तत्वयोगा केंद्र की निदेशक तनीषा, तथा डीएसए के प्रबंधक नितिन पांडे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालय

केंद्रीय संचार ब्यूरो की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि—

“हमारी संस्कृति में स्वच्छता को सेवा माना गया है। यह केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और देश के प्रति हमारा कर्तव्य है। भारत सरकार का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से सामूहिक जागरूकता, सहभागिता और स्वयंसेवी भावना को प्रोत्साहित करना है।”

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीतम, द्वितीय मिताशी, और तृतीय (नाम) ने प्राप्त किया।
वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीतम, कनिका और मिटाक्षी को महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36 वीं युवा संसद प्रतियोगिता किया का उद्घाटन।

इस अवसर पर प्रशांत मेहता, प्रखर शर्मा, हेमा महिआदी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धा गुरुरानी तिवारी
केंद्रीय संचार ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नैनीताल केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page