कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले कृषक-बागवान संगठन के पदाधिकारी, एप्पल व कीवी मिशन के लंबित भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन।

देहरादून, 23 सितम्बर 25। सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में कृषक बागवान उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में एप्पल मिशन एवं कीवी मिशन की धनराशि अवमुक्त न होने तथा किसानों एवं सेवा प्रदाताओं के लम्बित बकाया भुगतान को शीघ्र करने की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वासन देते हुए सचिव कृषि को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर आनंद बिष्ट, पहाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, शुभम गौड़, अश्वनी बिष्ट, शैलेश चौहान आदि उपस्थित रहे।