विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने राष्ट्रीय राजमार्ग-119 कोटद्वार बाईपास) से प्रभावित क्षेत्रवासियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, अपर जिलाधिकारी पौड़ी, राजस्व विभाग, संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की एक समन्वय बैठक आयोजित।

0
IMG-20250923-WA0064
Spread the love

कोटद्वार 23 सितंबर 2025।

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज मालगोदाम रोड स्थित कोटद्वार कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 (कोटद्वार बाईपास) से प्रभावित क्षेत्रवासियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, अपर जिलाधिकारी पौड़ी, राजस्व विभाग, संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की।

बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग-119 के कारण प्रभावित हो रहे घरों, ज़मीनों एवं पट्टाधारी/भूमिहीन लोगों की समस्याओं का सर्वसम्मत समाधान निकालना था। इस अवसर पर प्रभावितों ने उचित मुआवज़ा न मिलने की समस्या रखी। उल्लेखनीय है कि यह बाईपास वर्ष 2022 में प्रस्तावित हुआ था, किंतु उचित मुआवज़ा न मिलने से स्थानीय लोग हताश थे।

यह भी पढ़ें -  सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कोटद्वार विधायक ने ‘नमो युवा मैराथन दौड़’ का शुभारंभ किया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि —
“राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से कोटद्वार के विकास को नई गति मिलेगी। विकास कार्य होना आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की पीड़ा और अधिकारों की रक्षा करना भी उतना ही ज़रूरी है। मैं क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करती हूँ कि मानकों के दायरे में रहते हुए उन्हें उचित मुआवज़ा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें -  फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर: ऋतु खण्डूडी भूषण।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पौड़ी अनिल सिंह गबरियाल, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, नगर मंत्री अरविंद बनियाल, पार्षद श्री अनिल रावत, पार्षद संजय भंडारी, संघर्ष समिति अध्यक्ष आशीष रावत, सुनील रावत, कुलदीप सिंह रावत, कैप्टन डी.एस. नेगी सहित अनेक गणमान्यजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page