सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले “आगाह “का पोस्टर रिलीज

0
IMG-20250824-WA0177
Spread the love

देहरादून 24 अगस्त 2025

आज देहरादून में सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले व सुरमयी द्वारा निर्देशित शोर्ट फ़िल्म “आगाह “का पोस्टर सविता कपूर विधायक कैंट के करकमलों द्वारा उनके कार्यालय वसंत विहार में लाँच किया गया, ये शोर्ट फ़िल्म एक महिला की कहानी है जिसकी पटकथा और कॉन्सेप्ट प्रशान्त श्याम श्री का है ।

ये शोर्ट फ़िल्म महिलाओं के साथ हो रहे रेप और हत्या पर आधारित है सस्पेंस के साथ साथ समाज में महिलाओं की रेप और हत्या को किस तरह रोका जा सकता है उसको दर्शाती है । जिसका एक मात्र उपाय ये है की महिलाये ख़ुद को मानसिक और शारीरक रूप से इतना सुदृढ़ और मजबूत बना ले की अपनी रक्षा के लिए उन्हें किसी की ज़रूरत ना पड़े और वो स्वयं ही ख़ुद की सुरक्षा कर सके।

यह भी पढ़ें -  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

निर्देशिका ने महिलाओं में जागरूकता के लिए शोर्ट फ़िल्म आगाह का निर्माण किया है और सर्व शक्ति फिल्म्स के द्वारा इस शोर्ट फ़िल्म को विभिन्न इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भेजने का प्रयास किया जाएगा और इस अवसर पर माननीय विधायक सविता कपूर ने निर्देशक सुरमयी श्री सहित उपस्थिति सभी कलाकारों को शोर्ट फ़िल्म के निर्माण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी, इस कार्यक्रम में मुंबई से पधारे कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत श्याम श्री भी उपस्थित रहे, साथ ही बीना भट्ट, निर्मला रावत, मुन्नी जोशी, निखिल सिंह, रोहताश सोनी, विक्रम दीक्षित, निर्मला सोनी, केशव दीक्षित, वंश पारछा, इशिता जैन, कल्पना अरोड़ा एवं अपूर्व सोनी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  आर्मी पब्लिक स्कूल, काशीपुर में स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page