विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण के प्रयास से संदीप भट्ट फाउंडेशन द्वारा कोटद्वार की महिलाओं के लिए सिलाई मशीन का हुआ वितरण कार्यक्रम।

0
IMG-20250601-WA0067
Spread the love

कोटद्वार, 1 जून 2025। आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के पदमपुर रोड स्थित सुंद्रियाल वेडिंग प्वाइंट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम संदीप भट्ट फाउंडेशन द्वारा परम पूज्य दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

अपने संबोधन में श्रीमती ऋतु खण्डूडी ने कहा कि संदीप भट्ट फाउंडेशन विगत कई वर्षों से पूज्य दलाई लामा जी के जन्मदिवस को महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। इस वर्ष संस्था ने कोटद्वार को कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित करते हुए, कोटद्वार की 100 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 100 सिलाई मशीनें भेंट करने का सराहनीय कार्य किया है।

यह भी पढ़ें -  ग्राम-चवथ में गुलदार द्वारा व्यक्ति को मृत किये जाने पर क्षेत्र में गुलदार को पिंजड़े में पकड़ने व ट्रैक्यूलाईज कर पकड़ने व अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को नष्ट करने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में।

मा. अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकारें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में सम्मानजनक स्थान भी प्राप्त कर रही हैं।

यह भी पढ़ें -  वोट चोर - गद्दी छोड़ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस में हुई बठक।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस पुनीत कार्य हेतु संदीप भट्ट फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास नारी सशक्तिकरण को सशक्त आधार प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आंध्रप्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक श्री संदीप भट्ट, श्रीमती मीनाक्षी भट्ट, दर्शना ज्ञानी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा खंतवाल, श्री अनुज गुप्ता, श्री विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, श्रीमती सोनिया असवाल, श्री संजीव थपलियाल, श्रीमती मंजू जखमोला सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page